Solar Generator: घंटों तक बंद रहे बिजली तो भी चालू रहेंगे TV से लेकर लैपटॉप, बस घर ले आइएं यह छोटा सा सोलर पावर जनरेटर

Portable solar generator : अगर आप घर में इस्तेमाल होने वाले डेली यूज डिवाइसेज को चलने के लिए या चार्ज करने के लिए घर की बिजली नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा जेनरेटर लेकर आए हैं जो सूर्य की किरणों से पावर लेकर चलता है और बिजली जेनरेट करता है. बता दें कि Amazon पर ये सोलर पावर जेनरेटर मौजूद है. खास बात ये है कि ये आम जेनरेटर से साइज में काफी छोटा है और आप इसे अपने हाथ से पकड़कर कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं. ये बेहद ही किफायती है और आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है.

कौन सा है ये जेनरेटर 

जिस जेनरेटर के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है. ये किसी छोटी बैटरी के आकार का है और इसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बेहद ही हल्का और पावरफुल डिवाइस है.

यह भी पढ़ें… बहुत जल्द ‘गुड़’ के लिए मशहूर होंगे बैतूल जिले के 3 रेलवे स्टेशन, आमला में बिक्री केंद्र का शुभारंभ, बैतूल-घोड़ाडोंगरी में भी जल्द शुरू होंगे

क्या है इसकी खासियत

इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है. इससे आप iPhone 8 को लगभग 8 बार चार्ज कर सकते हैं. इसका वजन 1.89 किलोग्राम है और ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है.आप इसे सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 19,000 रुपये की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें… गजब का विकास : घुटनों भर पानी और कीचड़ से सराबोर होकर… खतरनाक और उफनते नदी-नाले पार कर… आओं, स्कूल चले हम…

बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं 

ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/technology/portable-solar-generator-is-available-at-affordable-cost-on-amazon/1264950

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *