इसे कहते हैं किस्मत : सब्जी खरीदने नहीं मिल रही थी चिल्लर, मजबूरी में खरीद ली लॉटरी टिकट, कुछ ही घंटे बाद बन गया करोड़पति

 

Trending Story : बहुत से लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि आप भी उनके किस्से सुनकर हैरान रह जाते होंगे. ऐसी ही एक घटना केरल (Kerala) से भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये शख्स सुबह-सुबह सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था. लेकिन, सब्जी खरीदने के लिए इसके पास खुले पैसे नहीं थे. बस इसने 500 के नोट के छुट्टे कराने के लिए एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया. इस लॉटरी के टिकट ने इस शख्स की चांदी कर दी. आप भी जानकर चौंक जाएंगे कि कुछ ही घंटों के बाद शख्स को जैकपॉट (Jackpot) लगने की खबर मिली.

चंद घंटों में बन गया करोड़पति

बता दें कि जो शख्स रातोंरात करोड़पति (Crorepati) बन गया है उसकी उम्र 77 साल है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि शख्स ने किसी लॉटरी का टिकट खरीदा है. सदानंद पहले भी कई बार लॉटरी (Lottery) पर अपना हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन, कभी भी किस्मत ने ऐसा साथ नहीं दिया जैसा इस बार दिया है. सदानंद (Sadanand) को कई लोग खुशकिस्मत कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें… बहुत जल्द ‘गुड़’ के लिए मशहूर होंगे बैतूल जिले के 3 रेलवे स्टेशन, आमला में बिक्री केंद्र का शुभारंभ, बैतूल-घोड़ाडोंगरी में भी जल्द शुरू होंगे

शख्स की किस्मत ने बनाया मालामाल

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स (Income Tax) कटने के बाद सदानंद को लगभग 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. सदानंद का कहना है कि वो सुबह-सुबह 500 रुपये के नोट को खुले कराने के लिए संघर्ष (Struggle) कर रहे थे. लेकिन, जब उन्हें कहीं से भी खुले पैसे नहीं मिले तो उन्होंने लॉटरी खरीदने का फैसला किया. लॉटरी खरीदने का ही नतीजा रहा कि वो जैकपॉट में करोड़ों का इनाम (Prize) जीत गए.

यह भी पढ़ें… गजब का विकास : घुटनों भर पानी और कीचड़ से सराबोर होकर… खतरनाक और उफनते नदी-नाले पार कर… आओं, स्कूल चले हम…

बना 12 करोड़ रुपये का मालिक

लॉटरी खरीदने के कुछ ही घंटों के बाद सदानंद को पता चला कि उसने 12 करोड़ रुपये का इनाम जीत (Won Prize) लिया है. सदानंद की स्टोरी सुनकर बहुत से लोगों को उनसे जलन भी हो रही है. सदानंद को खुद भी अपनी किस्मत (Luck) पर भरोसा नहीं हो रहा है. उसके लिए तो ये किसी सपने के सच (Dream Come True) होने जैसा है.

News & Image Source:  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/trending-man-buy-lottery-ticket-for-change-of-500-rupees-and-won-prize-of-crore-viral-lucky-man-interesting/1263245

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment