गजब का विकास : घुटनों भर पानी और कीचड़ से सराबोर होकर… खतरनाक और उफनते नदी-नाले पार कर… आओं, स्कूल चले हम…

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
जनप्रतिनिधियों के हवा-हवाई विकास के दावों को सुनकर तो ऐसा लगता है कि अब कहीं भी किसी काम या सुविधा की जरा भी जरूरत ही नहीं रह गई है। लेकिन, शहरों से हटकर आसपास के ग्रामीण अंचलों पर ही निगाहें घुमा ली जाएं तो इन दावों की हकीकत सामने आ जाती है। स्थिति यह है कि आज तक भी कई ग्रामवासियों को गांव तक पक्की सड़क मुहैया नहीं हो पाई है। बदहाली का आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे तक सुरक्षित स्कूल पहुंचने की स्थिति में नहीं हैं। कहीं उन्हें बिना पुल वाले नदी-नाले पर करके जान का खतरा उठाते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है तो कहीं घुटनों भर पानी और कीचड़ से लथपथ होकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।

बैतूल जिले के ऐसे ही 3 गांवों की तस्वीरें ग्रामवासियों ने ‘बैतूल अपडेट’ को उपलब्ध कराई हैं। आइए इन तस्वीरों को देख कर आप भी अंदाजा लगाइए कि जिले में कितना विकास हुआ है। इन सबके बीच यह सवाल भी खड़ा होता है कि यदि पढ़ने-लिखने तक की डगर भी इतनी कठिन होगी तो भला कौन बच्चा कहेगा कि ‘स्कूल चले हम…!’

बदहाली की पहली तस्वीर

यह तस्वीर है आठनेर ब्लॉक के ग्राम मांडवी की। यहां गांव के पास नाले पर दो साल से पुलिया बन रही है। यह अभी तक पूरी नहीं हुई। आवाजाही के लिए ठेकेदार ने जो एप्रोच रोड बनाई थी, वह भी पिछले दिनों आई बाढ़ में बह गई। उसका सुधार करवाने में किसी की भी रुचि नहीं है। इस हालत में नाला पार करते हुए 8-10 दिन पहले गांव का एक 35 साल का व्यापारी बह चुका है। इसी नाले को पार करके रोजाना सौ से अधिक बच्चों को स्कूल जाना होता है। अब रोज पालक यहां मौजूद रहकर बच्चों को नाला पार करा रहे हैं। देखें वीडियो…

बारिश में यदि कभी किसी कारण से किसी बच्चे के पालक नहीं आ पाए तो वह हादसे का शिकार हो सकता हैं। यही नहीं समूह में बच्चों को नाला पार करवाते समय अचानक बाढ़ आ जाए तो भी बड़ा हादसा हो सकता है। इन सबकी किसी को चिंता नहीं है। एक युवक के बह जाने के बाद भी ना एप्रोच रोड सुधारने की सुध पंचायत ने ली, ना जनपद ने और ना ही ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने। सभी हाथ पर हाथ धरे इत्मीनान से बैठे हैं। लापरवाही का यह आलम देखकर ग्रामीण तल्ख अंदाज में सवाल करते हैं कि अधिकारी यहां और कितने लोगों के बहने का इंतजार कर रहे हैं?

बदहाली की दूसरी तस्वीर

यह तस्वीर है बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के नेशनल हाईवे पर बसे ग्राम जोगली की। यहां ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और खेल सुविधाएं देने शासन ने 28 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बनाया है। करोड़ों का यह परिसर तो बन गया है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सुव्यवस्थित मार्ग आज तक नहीं बन पाया है। ऐसे में कन्या परिसर जाने वाले बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को घुटने भर पानी भरे मार्ग से होकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। देखें वीडियो…

इसी तरह किसानों को भी अपने खेत इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। मार्ग पर अधिक पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। परिसर स्थित स्कूल में विद्यार्थियों का आना-जाना चालू हो गया है। यह स्थिति अकेले इस साल की नहीं है। हर साल यहां यही स्थिति रहती है। जोगली के ग्रामीण जनकराम गंगारे, ललन वानखेड़े, केदार वानखेड़े, रामभरोस, हौसीलाल गंगारे बताते हैं कि पहले भी इस मार्ग के सुधार के लिए कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही कारण है कि बारिश में यहां भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

बदहाली की तीसरी तस्वीर

यह तस्वीर है शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कछार के गांव जोडियामऊ व कोयालरी की। एक कच्ची सड़क इन ग्रामों को ग्राम पंचायत कछार से जोड़ती है। जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है। प्रतिदिन लोगों की आवाजाही इससे होती है। कच्ची सड़क होने की वजह से खतरा बना रहता है। सबसे बड़ी परेशानी हाईस्कूल के बच्चों को होती है। उन्हें रोकना 2 नदी पार करके जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में नदी में पुल न होने से बाढ़ के कारण बच्चे हाईस्कूल कछार पहुंच नहीं पाते।

यह भी पढ़ें… उम्दा गुणवत्ता का एक और नमूना : नढ़ा नदी पर लाखों की लागत से बना रपटा भी बहा, आधा दर्जन गांवों के लोगों की आवाजाही प्रभावित

ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत विभाग, शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से मांग की गई। परंतु, आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व विधायक सज्जन सिंह उइके जब ग्राम जोड़ियामऊ गए थे तब उन्होंने नदी पर पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन भी कर दिया था। बावजूद इसके आज तक ना तो पुल का निर्माण हुआ न ही पार्टी के पदाधिकारियों या शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने इस ओर दोबारा झांककर ही देखा। यही वजह है कि आज भी गांव के लोग परेशानहैं। अभी हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को तो प्रभावित किया ही है, नन्हें-नन्हें बच्चों की भी मुसीबत बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें… महाकाल मंदिर उज्जैन : यहां स्थित है विश्व का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग, कभी होती थी ताजी चिता की भस्म से आरती

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment