Court ka faisla : मारपीट करने वाले पिता, दो पुत्र और दो बहुओं को 6-6 माह का कारावास

◼️ विजय सावरकर, मुलताई
Multai Court Judgment : बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम केहलपुर में 6 साल साल पहले जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट हुई थी। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुलताई द्वारा 5 आरोपियों को 6-6 माह के सश्रम कारावास से दंडित किया है।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया फरियादी शीला ने थाना अजाक बैतूल में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके माता-पिता ग्राम केहलपुर में रहते हैं। उसके बड़े पापा भजनलाल ने मरने से पहले ग्राम केहलपुर की ढाई एकड़ जमीन उसके पिता भिखारी को वसीयत में दी थी। जिसके कारण उसके चाचा श्रीराम आपत्ति कर उस पर कब्जा करना चाहते हैं।

बीते 25 जून 2016 को वह अपनी मां रेवतीबाई और पिता भिखारी के साथ खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर गई थी। करीब 1.30 बजे श्रीराम पिता पूरनलाल 45 साल, नारायण पिता पूरनलाल 42 साल, पूरनलाल पिता बातु 78 साल, अहिल्या बाई पति श्रीराम 40 साल एवं पुष्पा पति नारायण 35 साल सभी निवासी केहलपुर वहां पर आए और उनसे बोले कि खेत उनका है। यहां से चले जाओ और उनके साथ मारपीट करने लगे।

Read Also… Amla me kaun bane sarpanch : आमला ब्लॉक के सभी 68 पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों की घोषणा, सूची में देखें कहां किसे मिली है सरपंची

फरियादी की मां के साथ श्रीराम ने लाठी से मारपीट की जिससे उनके सिर व हाथ में चोट आई। जब फरियादी बीच-बचाव करने आई तो उसे भी श्रीराम ने लाठी से मारा। जिससे उसे दोनों हाथों में चोट आई। अहिल्याबाई ने फरियादी के बाल पकड़कर खींचा और हाथों से उसे मारा। फरियादी के पिता भिखारी जब दौड़कर आए तो श्रीराम ने कुल्हाड़ी से उनके सिर में वार किया। जिससे उनका सिर फटकर खून निकलने लगा। इसके बाद भी नारायण और पूरन भी भिखारी को लाठी से मारने लगे। पुष्पबाई ने रेवती के हाथ को काट लिया और सभी ने जान से मारने की धमकी दी।

Read Also… Betul ki anokhi sadak : बैतूल की अनोखी सड़क, वाहन ही नहीं बल्कि चला सकते हैं नाव भी, तैराकी का भी ले सकते मजा

बैतूल से डायरी आने पर बोरदेही पुलिस ने धारा 307, 323, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के आधार पर पुलिस थाना बोरदेही ने अपराध दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। सत्र न्यायालय के आदेश दिनांक 10 जून 2016 के माध्यम से अधीनस्थ न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 506 34 भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप विरचित कर आरोपियों को 6-6 माह के कारावास और 1500-1500 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

Read Also… VYAPAM Kand me gai naukari : मुलताई के पूर्व बीएमओ डॉक्टर पल्लव की आखिर गई नौकरी, मिशन संचालक ने जारी किए आदेश, व्यापमं कांड में है आरोपी

◼️  यह खबर आपने लोकप्रिय समाचार वेबसाइट https://www.betulupdate.com/ पर पढ़ी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment