Home loan या Car loan लेने से पहले ध्यान रखें यह बातें, नहीं तो बाद में हो जाएगी भारी फजीहत

आज कल होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) या पर्सनल लोन (personal loan) की मांग तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह लोगों की लालसा या जरूरत का बढ़ना है। घर-गाड़ी की महत्वाकांक्षा हर युवा वर्ग कमाई शुरू होने के साथ ही पाल लेता है। इसको पूरा करने के लिए वह लोन ले रहा है। हालांकि, लोन लेने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन, ईएमआई (EMI) के बोझ में फंस जाना और वित्तीय संकट में आ जाना सही नहीं है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी जरूरत के लिए बैंक या एनबीएफसी से किसी भी तरह का लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें। इससे न सिर्फ आप आसानी से लोन की किस्त चुका देंगे बल्कि बाद में आने वाली किसी परेशानी में भी नहीं फसंगे। तो आइए, हम आपको बताते हैं कि लोन लेने से पहले किन 7 बातों का ख्याल रखना चाहिए।

• चुकाने की क्षमता का पहले आकलन करें 

लोन की रकम तय करने से पहले हमेशा यह ध्‍यान रखें कि उतनी ही राशि लोन में लें, जितनी आप आसानी से चुका सकते हैं। यह ध्‍यान रखें कि कभी भी लोन की रकम आपकी मंथली इनकम का 50 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर आपने कार लोन पर ली है तो इसकी ईएमआई 15 फीसदी, पर्सनल लोन की ईएमआई 10 फीसदी और होम लोन की ईएमआई 25 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें… Toss se chunenge sarpanch : इस ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों को मिले बराबर-बराबर मत, अब टॉस से होगा फैसला

कम अवधि के लिए लोन लेने की कोशिश करें 

हमेशा यह प्रयास करना चाहिए की लोन की अवधि कम समय के लिए हो। इसके दो फायदे हैं, पहला आपको कम ब्याज चुकाना होगा और दूसरा आप लोन से जल्द मुक्त हो जाएंगे। अगर, आप बैंक से 10 साल के लिए लोन लेते हैं तो लोन की रकम का करीब 57 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ेगा, वहीं 20 साल के लिए यह 128 फीसदी हो जाता है। इसलिए कम समय के लिए लोन लेने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें… Alert : भारी बारिश से बरेठा घाट में धंसक रहा हाईवे, सफ़र करते समय सावधानी बरतना जरुरी, विशेष अनुमति मिलने पर शुरू हुई मरम्मत

• हर हाल में EMI का समय पर भुगतान करें 

होम लोन, कार लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल हो, सभी तरह के लोन के लिए एक बात का ख्याल रखें कि ईएमआई का भुगतान समय पर करें। ईएमआई का समय पर भुगतान नहीं करने पर आपका सिबिल स्कोर (cibil score) खराब हो जाता है, जिससे आपका क्रेडिट प्रोफाइल प्रभावित होता है। क्रेडिट प्रोफाइल गिरने से भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोन छोटा हो या बड़ा ईएमआई का भुगतान समय पर जरूर करें।

यह भी पढ़ें… akhadi ki parmparayen : घरों में नहीं बनती रोटी और चावल, खेतों में नहीं चलते हल, बालों में कंघी तक नहीं करतीं महिलाएं

• लोन लेकर निवेश नहीं करें

कई दफा ऐसा होता है कि मोटे रिटर्न की लालच में कई लोग लोन लेकर निवेश कर देते हैं। ऐसा कभी भी नहीं करें। यह बहुत ही रिस्‍की होता है। अगर, किसी कारण से आपने जिस रिटर्न की उम्‍मीद की है, वह मिलता नहीं है तो आप पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए कभी भी लोन लेकर निवेश नहीं करें।

यह भी पढ़ें… badh me baha yuvak : लोग देखते ही रहे और बाढ़ में बह गया बैतूल का युवक; सावनेर में बहे पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

• बड़े लोन का इंश्योरेंस जरूर कराएं

अगर, आप होम या कार लोन ले रहे हैं तो इंश्योरेंस जरूर कराएं। रकम के बराबर एक टर्म प्लान जरूर लें। ऐसा इसलिए करें कि किसी अनहोनी होने पर आपके परिवार के ऊपर कर्ज का बोझ नहीं हो और टर्म इंश्योरेंस से मिले पैसे से लोन का भुगतान आसानी से हो जाए।

यह भी पढ़ें… hike in insurance rates : पेट्रोल-डीजल में थोड़ी राहत तो अब एक जून से बीमा होगा महंगा, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए लगेगा अब इतना ज्यादा पैसा

• बैड और गुड लोन को अलग-अलग करें 

अगर, आपके ऊपर एक साथ कई लोन लिया है तो बैड लोन और गुड लोन को अलग-अलग करें। अगर, आपने एक साथ पर्सनल लोन और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिया गया दूसरा लोन है तो पहले पर्सनल लोन को चुकाएं, क्‍योंकि इस पर आपको 18 से 20 फीसदी तक ब्याज चुकाना होता है। वहीं, लाइफ इंश्‍योरेंस या एफडी के ऊपर लिए गए लोन पर ब्‍याज दर कम होती है।

यह भी पढ़ें… Car bike insurance : अब आप खुद तय कर सकेंगे अपनी बाइक-कार के इश्योरेंस का प्रीमियम, वाहन के उपयोग के अनुसार होगी राशि

• लोन डाक्युमेंट्स की जांच अच्छी तरह करें 

लोन लेने से पहले उसके टर्म और कंडिशन को ध्यान से पढ़ें। कभी भी लोन से जुड़े डाक्युमेंट्स को हल्के में न लें। कई दफा टर्म और कंडिशन ठीक ढंग से नहीं समझने पर आपको अधिक चार्ज और ब्‍याज का भुगतान करना पड़ सकता है। कुछ समझ में न आए तो बैंक से इसके विषय में जानकारी मांगे। जब तक समझ में न आए लोन नहीं लें।

यह भी पढ़ें… Personal Loan : बैंक से लेना है पर्सनल लोन तो अच्छा रखना होगा अपना सिबिल स्कोर, आसानी से कर सकते हैं अपना स्कोर चेक, यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment