◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले की जनपद पंचायत प्रभातपट्टन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजापुर में अब सरपंच का फैसला किस्मत के आधार पर होगा। यहां जिस उम्मीदवार की किस्मत में सरपंची लिखी होगी, उसे ही मिल सकेगी। दरअसल, सरपंच पद के लिए मतदान के उपरांत हुई मतगणना में सरपंच पद के दो उम्मीदवारों को बराबर-बराबर मत प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति में सरपंच पद पर आसीन होने वाले उम्मीदवार का फैसला सिक्का उछाल कर टॉस से किया जाएगा। इस चुनाव में जिले में संभवत: यह पहली बार होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजापुर में सरपंच पद के लिए पूनम दिनेश आजाद और कोमल शेषराव कुबड़े के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद पूनम और कोमल को बराबर-बराबर 562-562 मत प्राप्त हुए हैं। हालांकि अभी चुनाव परिणाम की घोषणा वैधानिक रूप से नहीं की गई है। लेकिन फिर भी मतदान अधिकारी द्वारा बताए गए मतों के अनुसार दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए हंै।
चुनाव परिणाम टाई होने के कारण अब 14 जुलाई को प्रभातपट्टन में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा सिक्का उछाल कर सरपंच पद का फैसला किया जाएगा। अब देखना यह है कि किस उम्मीदवार का भाग्य उसका साथ देता है। ऐसे में जिस उम्मीदवार का भाग्य साथ देगा वही रजापुर के सरपंच पद पर आसीन होगा।