Toss se chunenge sarpanch : इस ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों को मिले बराबर-बराबर मत, अब टॉस से होगा फैसला

◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले की जनपद पंचायत प्रभातपट्टन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजापुर में अब सरपंच का फैसला किस्मत के आधार पर होगा। यहां जिस उम्मीदवार की किस्मत में सरपंची लिखी होगी, उसे ही मिल सकेगी। दरअसल, सरपंच पद के लिए मतदान के उपरांत हुई मतगणना में सरपंच पद के दो उम्मीदवारों को बराबर-बराबर मत प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति में सरपंच पद पर आसीन होने वाले उम्मीदवार का फैसला सिक्का उछाल कर टॉस से किया जाएगा। इस चुनाव में जिले में संभवत: यह पहली बार होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजापुर में सरपंच पद के लिए पूनम दिनेश आजाद और कोमल शेषराव कुबड़े के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद पूनम और कोमल को बराबर-बराबर 562-562 मत प्राप्त हुए हैं। हालांकि अभी चुनाव परिणाम की घोषणा वैधानिक रूप से नहीं की गई है। लेकिन फिर भी मतदान अधिकारी द्वारा बताए गए मतों के अनुसार दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए हंै।

Read Also… Jyotish tips : हाथ में रोटी देने से इसलिए मना करते हैं बड़े बुजुर्ग, खास है इसकी वजह, इसके अलावा यह चीजें भी नहीं रखना चाहिए किसी की हथेली पर

चुनाव परिणाम टाई होने के कारण अब 14 जुलाई को प्रभातपट्टन में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा सिक्का उछाल कर सरपंच पद का फैसला किया जाएगा। अब देखना यह है कि किस उम्मीदवार का भाग्य उसका साथ देता है। ऐसे में जिस उम्मीदवार का भाग्य साथ देगा वही रजापुर के सरपंच पद पर आसीन होगा।

Read Also… Dulhan ka dance : अपनी ही शादी में इस कदर नाची-झूमी दुल्हन कि बाराती भी रह गए पीछे, नजारा देख कर लोग रह गए दंग

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment