टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) और बाइक की रेंज काफी बड़ी हो चुकी है। जिसमें आपको कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक आसानी से मिल जाते हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मौजूदा रेंज हम आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी कोमाकी (Komaki) के पॉपुलर स्कूटर कोमाकी एक्सजीटी केएम (Komaki XGT KM) के बारे में जो अपनी कीमत और रेंज के चलते काफी पसंद किया जाता है।
अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Komaki XGT KM : बैटरी
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 60 V, 20-30 क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ हब मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देता है।
यह भी पढ़ें… New Car : ब्रेजा के बाद मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Vitara, क्रेटा से होगी सीधी टक्कर
Komaki XGT KM : ब्रेकिंग सिस्टम
कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा है।
Komaki XGT KM : फीचर्स
कंपनी ने इसमें डीआरएलएस, क्लॉक, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Komaki XGT KM : डायमेंशन
कंपनी ने इसे 670 एमएम चौड़ा, 1820 एमएम लंबा और 1100 एमएम ऊंचा बनाया है। स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है।
Komaki XGT KM : कीमत
कंपनी ने इसे 42,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ उतारा है और इस की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
News & Image Source : https://www.jansatta.com/business/car-bike/komaki-xgt-km-gives-range-of-85-km-in-single-charge-read-price-features-and-specification-details/2257478/