◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया है। तीनों निकायों में औसत 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान जिले के शाहपुर नगर में हुआ है वहीं सबसे कम बैतूल में हुआ है। बैतूल के 3 मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाता शेष रह जाने पर पर्चियां वितरित की गई। सभी दूर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
आज सुबह 7 बजे से जिले के आमला, शाहपुर और बैतूल में मतदान प्रारंभ हुआ। शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। शाम 5 बजे की स्थिति में आमला में 69.24 प्रतिशत, शाहपुर में 85.63 और बैतूल में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। बैतूल नगरीय निकाय अंतर्गत 3 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक कुछ मतदाता बाकी रह गए थे। इन्हें पर्ची वितरित कर मतदान करवाया गया। यहां 2 केंद्रों पर एक-एक एवं तीसरे केंद्र पर दो पर्चियां वितरित की गई।
शाहपुर में नजर आया उत्साह
मतदान के आंकड़े खुद कह रहे हैं कि मतदान करने में शाहपुर के मतदाताओं ने सर्वाधिक उत्साह दिखाया। इसकी एक वजह यह थी कि अभी तक शाहपुर ग्राम पंचायत थी। नगर परिषद बनने के बाद शाहपुर में यह पहला चुनाव था। यही कारण है कि शहर सरकार चुनने को लेकर वहां के मतदाता खासे उत्साहित थे।
बारिश ने भी किया प्रभावित
ऐसा लग रहा था कि अपना काम-काज निपटाने के बाद लोग मतदान करने पहुंचेंगे। इससे मतदान में तेजी आएगी। खासकर महिलाएं घर का कामकाज निपटाने के बाद ही मतदान करने पहुंचती हैं। लेकिन, दोपहर में बारिश शुरू हो जाने से कई लोग मतदान करने जाने का मन बनाने के बावजूद मतदान करने नहीं पहुंच सके। इससे भी मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा। हालांकि प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं ने एक-एक मतदाता तक पहुंचने और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया।