Jhamajham barish : मानसून की पहली झमाझम बारिश, बैतूल में हो गई ढाई इंच बारिश, सूखे जल स्रोतों की बुझी प्यास

By
Last updated:

 

बैतूल में झमाझम बारिश से माचना नदी में आया पानी।

◼️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

बैतूल सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार रात से ही अच्छी बारिश हो रही है। बैतूल शहर और आसपास तो झमाझम बारिश का दौर चालू है। यही कारण है कि बैतूल में ढाई इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। वहीं शाहपुर, मुलताई ब्लॉक में भी एक-एक इंच बारिश हो गई है। बारिश होने से सूखे पड़े जल स्रोतों की प्यास बुझ गई है। शहर की लाइफ लाइन माचना नदी में भी अच्छा खासा पानी आ चुका है। किसानों के चेहरे भी इस बारिश ने खिला दिए हैं।

हमलापुर में माचना नदी का पानी पुल तक पहुंच गया है।

प्री-मानसून ने तो इस साल समय पर दस्तक दे दी थी, लेकिन मानसून गायब हो गया था। किसान खेतों में बुआई की तैयारी करके बैठे थे। वहीं कुछ किसानों ने बुआई कर भी दी थी। इधर मानसून के गायब हो जाने से किसान मायूस और चिंतित नजर आ रहे थे। दूसरी ओर भीषण गर्मी, उमस और पानी की किल्लत से आम लोगों का भी जीना मुहाल हो रहा था। यही कारण है कि सभी जल्द से जल्द बारिश होने का इंतजार कर रहे थे।

बैतूल शहर में रात से ही शुरू हो गई थी झमाझम बारिश।

लोगों की यह मुराद पूरी हुई और बुधवार रात से ही जिले में अच्छी बारिश हो रही है। बैतूल शहर में तो झमाझम बारिश का दौर सुबह तक चालू था। अभी भी हल्की बारिश हो ही रही है। आसमान पर बादल छाए हैं। रात से सुबह तक तेज बारिश होने के कारण बैतूल शहर और आसपास का क्षेत्र तरबतर हो गया है। माचना नदी में भी अच्छा खासा पानी आ चुका है (नीचे देखें वीडियो)। बैतूल में रात से आज सुबह 8 बजे तक 63.2 मिलीमीटर (ढाई इंच) बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है।

यह भी पढ़ें… Barish ke totake : बैतूल में बारिश के लिए अनोखा जलाभिषेक, शिव के गर्भगृह को 24 घंटे के लिए किया जलमग्न, हो रहा 24 घंटे का राम नाम जप

इन ब्लॉकों में भी अच्छी बारिश

बैतूल के अलावा कुछ अन्य ब्लॉकों में भी अच्छी बारिश हुई है। शाहपुर में 27 मिलीमीटर, मुलताई में 24.6 मिलीमीटर और प्रभातपट्टन में 11.4 मिलीमीटर हुई है। इनके अलावा घोड़ाडोंगरी में 6, आमला में 9, भैंसदेही में 6 और आठनेर में 4 मिलीमीटर बारिश हुई है। चिचोली और भीमपुर ब्लॉक में बारिश नहीं हुई। जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है वहां किसानों में हर्ष हैं। अब वे समय पर बुआई कर सकेंगे। वहीं जिन किसानों ने बुआई कर दी है, उनकी फसल भी सुरक्षित रहेगी।

बीते साल से पीछे हैं आंकड़ा

देर से ही सही मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन बारिश का आंकड़ा बीते साल से काफी कम है। बीते 24 घंटों में आज सुबह तक जिले में औसत 15.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस साल अभी तक कुल 131.1 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। जबकि पिछले साल इस समय तक जिले में औसत 232.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही इस साल की बारिश का आंकड़ा बीते साल से आगे निकल जाएगा।

जिले में बारिश की स्थिति

विकासखंड आज अभी तकपिछले साल
बैतूल63.2134.3253.6
घोड़ाडोंगरी6.0115.5346.5
चिचोली0.0128.2227.8
शाहपुर27.0117.2322.8
मुलताई24.6211.2207.2
प्रभातपट्टन11.4132.1126.4
आमला9.0125.0168.0
भैंसदेही6.0141.0296.0
आठनेर4.093.7199.1
भीमपुर0.0111.0179.0
जिले की औसत15.1131.1232.6

नोट : बारिश के आंकड़े 30 जून की सुबह 8 बजे तक के हैं। आंकड़े मिलीमीटर में हैं।

यह भी पढ़ें… barish se tabahi : बोरदेही में इतनी बारिश कि बह गई दुकानों में रखी सब्जियां, फ्री में झोला भरकर ले गए लोग, विक्रेताओं का नुकसान 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment