Agnipath Recruitment: वायुसेना ने जारी किया अग्निपथ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 24 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, यह मिलेंगी सुविधाएं

भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निपथ (Agnipath) योजना के तहत अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती के लिए आवेदन से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है। वायुसेना ने बताया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन (online application) रूप में होंगे। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट  http://careerindianairforce.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन पूरा करना होगा।

5 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 24 जून, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, आवेदन के लिए आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2022 को निर्धारित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने का अंदाजा है। इसलिए कोशिश करें कि आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए चयनित हुए अग्निवीरों को बेहतरीन सुविधाएं देने का ऐलान किया गया है। हाल ही में वायु-सेना ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, सेवा शर्तों आदि से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया था। इस नोटिफिकेशन IAF की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

अग्निवीरों को मिलेंगी यह बेहतरीन सुविधाएं

• चार साल के लिए वायुसेना में भर्ती।

• हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।

• सिक लीव भी मिलेगा।

• हर महीने 30 हजार की सैलरी।

• हर साल इन्क्रीमेंट।

• रिस्क, ट्रेवल, ड्रेस और हार्डशिप अलाउंस।

• कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा।

• चार साल के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख सेवा निधि के रूप में।

• असम राइफल्स और सीएपीएफ में नौकरियों में वरीयता।

• शहादत पर परिवार को बीमा समेत करीब एक करोड़ की राशि।

• विकलांगता पर  एक्स-ग्रेशिया और बची हुई नौकरी की सैलरी और सेवा निधि।

• वायुसेना की गाइडलाइंस के अनुसार ऑनर और अवॉर्ड।

News & Image Source :  https://www.amarujala.com/jobs/government-jobs/agnipath-recruitment-air-force-will-begin-registration-for-agniveer-on-24-june-at-careerindianairforce-cdac-in-sarkari-naukri?pageId=1

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment