• उत्तम मालवीय, बैतूल
माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय भोपाल के 39 वें स्थापना दिवस समारोह में बहुप्रशंसित विज्ञान प्रसारक सारिका घारू को सम्मानित किया गया। उन्हें महेश गुप्ता सृजन सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री विष्णु पण्ड्या को सप्रे संग्रहालय का राष्ट्रीय माधवराव सप्रे सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने की। स्थापना दिवस का केंद्रीय विषय गुजराती पत्रकारिता की द्विशताब्दी था।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विशेष सहायक एवं उप आयुक्त भूपेश गुप्ता, राकेश पालीवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस समारोह में भारतीय पत्रकारिता की चुनौतियां एवं संभावनायें विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया।