High Blood Pressure : इन 5 फलों से नार्मल कर सकते हैं अपना बीपी, हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदे की खबर, हार्ट अटैक के खतरे से भी बचेंगे

High Blood Pressure Diet: आजकल की बिगड़ती लाइफ स्टाइल और अजीबोगरीब फूड हैबिट्स की वजह से ज्यादातर लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत बढ़ती जा रही है। जिसके कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) और ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है। ऐसे में बेहतर है कि अपनी डेली डाइट में बदलाव लाएं और कुछ ऐसे फल खाना शुरू करें जिससे हाई बीपी की समस्या दूर हो जाए।

बीमारियों से निजात पाने के बाद व्यक्ति को सेहतमंद बनाने में तो फल कारगर साबित होते ही हैं। इसके अलावा यही फल कई बीमारियों का असर न केवल कम करते हैं बल्कि कुछ बीमारियों को खत्म भी करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि हाई बीपी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

तरबूज (Watermelon)

इस फल को गर्मियों में काफी ज्यादा मात्रा में खाया जाता है। क्योंकि इसमें वाटर कंटेंट काफी ज्यादा होता है। तरबूज में पोटेशियम, विटामिन सी, विटामिन ए, लाइकोपीन और अमीनो एसिड जैसे अहम न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है।

स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

इस मीठे भल में एंटीऑक्सिडेंट काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। इसे खाने से शरीर को ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन सी जैसे अहम न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। साथ ही इसमें मौजूद पोटेशियम आपके हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

केला (Banana)

केला भारत में काफी ज्यादा खाया जाने वाला फल है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, पोटैशियम और फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

कीवी (Kiwi)

जिन लोगों को अक्सर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है उन्हें कीवी जरूर खाना चाहिए। क्योंकि इससे उनकी सेहत बेहतर हो जाती है। इस फल में पोटेशियम और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसे डायरेक्ट खाएं या फिर जूस निकालकर पी लें।

शकरकंद (Sweet Potato)

इसका स्वाद काफी मीठा होता है। ये हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार साबित होता है क्योंकि इसमें सॉल्युबल फाइबर (Soluble Fiber), बीटा कैरोटीन और कैल्शियम काफी मात्रा में पाया जाता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें।)

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/lifestyle/best-fruits-for-high-bp-blood-pressure-patient-watermelon-strawberry-banana-kiwi-sweet-potato/1214235

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment