♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदोरा खुर्द में एक मूक-बधिर युवक की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। उधर चिचोली थानांतर्गत बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक और हादसा हो गया। एक टवेरा वाहन चालक एक युवक को टक्कर मार कर फरार हो गया। युवक गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंदोरा खुर्द निवासी गौतम पवार (30) मूक बधिर था। शुक्रवार शाम को गौतम घर के पास स्थित लगभग 45 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। गौतम के भाई गोविंद की पत्नी को कुएं में कुछ गिरने की आवाज आई। उसने गोविंद को इस बात की जानकारी दी।
गोविंद ने कुएं में झांक कर देखा तो गौतम कुएं में गिरा हुआ था। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोविंद ने ग्रामीणों के सहयोग से गौतम को कुएं से बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना पर मर्ग कायम किया है।
उधर चिचोली थानांतर्गत बैतूल-इंदौर हाईवे पर एक और सड़क हादसा हो गया। ग्राम आलमगढ़ में एक टवेरा वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। घटना करीब 5.45 बजे की है। एक सफेद टवेरा वाहन ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी।
समाजसेवी अकरम पटेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में बाइक सवार पप्पू धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची। डायल 100 ने घायल पप्पू को चिचोली ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
श्री पटेल ने बताया कि विगत कई दिनों से ग्रामीण आलमगढ़ में गति अवरोधक बनाने के लिए शासन-प्रशासन से आवेदन-निवेदन कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके चलते हादसों का दौर भी जारी है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।