♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट में आवासीय क्षेत्र में खुले स्थान पर बंधे दो बैलों की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान ने यह जोड़ी हाल ही में खरीदी थी।
शुक्रवार दोपहर में ग्राम अमरावती घाट निवासी किसान पारण्या सातपुते के दो बैल मकान के सामने लगे लोहे के खंबे से बंधे हुए थे। दोपहर में हल्की बारिश हुई। जिसके चलते बिजली गुल हो गई थी। शाम 4 बजे के दरमियान बिजली आपूर्ति आरंभ हुई तो लोहे के खंभे से बंधे दोनों बैल बिजली करंट की चपेट में आ गए। इससे दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बैल जिस लोहे के खंभे से बंधे हुए थे, उससे सटकर सर्विस लाइन का तार पास ही स्थित बिजली के खंभे तक गया है। जिसमें जीआई तार भी लगा है। संभवत: इसी तार से खंबे में बिजली का करंट आया। वहीं जिस स्थान पर बैल बंधे थे, बारिश के कारण उस स्थान पर हल्का पानी जमा होने से जमीन भी गीली थी। किसान पारन्या सातपुते ने बताया हाल ही बैल जोड़ी खरीदी थी। घटना में 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, बालिका समेत 2 लोग घायल