• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल की बेटी नेहा पिता गणेश वाड़बुदे के सहयोग के लिए लोन्हारे माली समाज आगे आया है। अभी तक समाज के 81 सदस्य नेहा की मां के इलाज के लिए सहयोग कर चुके हैं। सहयोग का सिलसिला अभी जारी है। इसके अलावा अन्य संवेदनशील और सेवाभावी लोग भी सहयोग कर रहे हैं। इससे अब नेहा और उनके परिवार को भी आस बंधी है कि इलाज के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था हो जाएगी। ‘बैतूल अपडेट’ ने रविवार को मानवीय आधार पर नेहा की व्यथा प्रकाशित कर सहयोग की अपील की थी।
गर्ग कॉलोनी रामनगर बैतूल निवासी नेहा की मां कल्पना वाड़बुदे को ब्रेन हेमरेज होने के साथ ही वे पैरालिसिस पीड़ित भी है। उनका एक महीने से अधिक समय से नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज में 6 लाख से अधिक का खर्च आ रहा है। उनके परिवार की स्थिति इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था की नहीं है। यह देखते हुए बेटी नेहा ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। ‘बैतूल अपडेट’ ने ‘Call For Help : मां की सलामती के लिए बेटी सोशल मीडिया पर लगा रही मदद की गुहार, मजदूरी करते हैं पिता, इलाज में छह लाख से ज्यादा का आ रहा खर्च’ शीर्षक से इस बारे में समाचार प्रकाशित किया था।
नेहा के परिवार की स्थिति जानने के बाद लोन्हारे माली समाज के बाबुराव बनकर शिक्षक आठनेर, प्रभाकर वाडेकर शिक्षक छिंदवाड़ा, मारोती बारमाशे शिक्षक बडोरा और सिताराम घोरसे जिला पंचायत बैतूल ने समाज के बंधुओं से विशेष अपील कर आर्थिक मदद के लिये आह्वान किया। जिसके फलस्वरूप अभी तक लगभग 81 समाज बंधुओं ने आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी है। सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक बाबुराव बनकर ने बताया कि मदद का सिलसिला अभी जारी है। अभी तक जिन सामाजिक सदस्यों ने मदद की है उनमें मारोतीराव बारमासे बडोरा बैतूल 5000 रुपए, दुर्गेश सातपुते कालापाठा बैतूल 1000, मुकेश लोनारे भोपाल 1000, सुदेश वाड़बुदे सिंगमा मेडिकल बिरूल 1000, बीआर बनकर शिक्षक आठनेर 1000, सीताराम घोरसे 1111, ईशुनाथ घोरसे 3000, चेतना इंद्रदेव शनिसरे 1000, प्रभाकर अनोबराव वाडेकर छिंदवाडा 1111, संजय सातपुते नागपुर 1000, अमर नाडेकर छिंदवाड़ा 551, निलेश अलोने रामनगर बैतुल 500, सतेन्द्र सेम्बेकर छिंदवाड़ा 1000, कमलेश वाडबूदे मुलताई 1500, जितेंद्र बारमासे पांढुर्णा 500, दिलीप दौड़के एलआईसी छिंदवाड़ा 400, रमेश वाडबूदे प्रोफेसर वरुड अमरावती 10000, रामाजी अमरघडे नगर परिषद भैसदेही 500, ममता चन्द्रशेखर बन्नाईत बैतूल 1000, प्रकाश वाडबूदे बिरूल बाजार शिक्षक हरदा 500, संतोषराव बनकर शिक्षक प्रभातपट्टन 1000, अशोक श्यामराव सातपुते देवास 1000, मानिक भूसान भिलाई निवासी बिरूल बाजार 1000, सतीश हीराजी सातपुते शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा 2100, योगेश लाडे मासोद मुलताई 500, दशरथ लोनारे टिकारी बैतूल 500, हीरालाल घोरसे सूरगांव बैतूल 500, शैलेन्द्र सातपुते सूरगांव बैतूल 1000, गुप्त दान 1000, ब्रजेश लाडे मासोद भोपाल 500, राजेश भोमा चरपे बिरूल बाजार 500, वासुदेव चापेकर उज्जैन 1000, शेषराव पटेल (धस) मिलानपुर बैतूल 1100, गोपाल घोरसे धामोरी बैतूल 500, उमेश डंढारे बिरूल बाजार 500, संजय लोनारे होशंगाबाद 1000, गजानंद सातपूते इन्दौर 1000, राजेश सातपूते बिरूल बाजार 1000, उमेश बारमासे भोपाल 1000, सुभाष कुमार वाडबूदे भोपाल 5000, राधेश्याम अमरघडे 500, मनोज कुमार घोरसे भोपाल 1000, कमलेश्वर नाडेकर शिक्षक बैतूल 1000, पंजाब वाडबुदे WCL तानसी 1000, देवनाथ वाडबुदे सदर बैतूल 500, विट्ठलराव बारमासे धामनगांव 500, दौलतराव वाडेकर धामोरी बैतूल 1000, कपिल घोरसे आठनेर 500, निलेश दोडके धामनगांव बैतूल 500, नीरज बारमासे बैतूल 500, मानिकराव डंढारे शिक्षक अमरावती घाट 1000, ईठ्ठोलराव मरघडे भोपाल 1000, मानिक बनकर अहमदनगर 1000, दीपक भोदे मुंबई 1000, रामाजी बन्नाईत बिरूल बाजार 1000, ज्ञानेश्वर बारमासे आठनेर 1111, राजेन्द्र कुमार कनेरे शिक्षक आठनेर बैतूल 1000, वायआर सातपुते भोपाल 1000, शिवराम लाडे पीजी कालेज छिंदवाड़ा 1100, कान्तिलाल बारमासे प्रितमपुर इंदौर 500, रजत इल्लारे (सुनिता इल्लारे) चंदनगांव छिंदवाड़ा 300, मृद्रुला नामदेव लघवे नागपुर 5000, ज्ञानदेव सातपुते इंदौर 500, आजाबराव सातपुते छिंदवाड़ा 2000, क्षितिज बाडबुदे प्रभातपट्टन बैतूल 1001, कृष्णराव दौडके शिक्षा विभाग पालाखेड छिंदवाड़ा 1100, सुरेश सातपुते प्राचार्य जिला बडवानी 1000, प्रीति चरपे नागपुर 500, अशोक कुमार ठेके भोपाल 3000, भव्या लोनारे धाँढोडे बेंगलौर 1000, यादोराव मुसरे भोपाल 500, राजू संत अमरावती घाट 2100, हरि रामजी चरपे अमरावती घाट 551, चन्दन चरपे छिंदवाडा 500, योगेश लोनारे खडला 501, हरिभाऊ भूषण सूरगांव बैतूल 1000, पुरूषोत्तम सातपूते शिक्षक बैतूल 1000, नामदेव दौडके बैरसिया भोपाल 500, सरोज विजय वाघे नागपुर 550, संजय रावन्धै परसोडा आमला 600, सुनिल रावन्धै परसोडा आमला 500, रवि वाडबुदे आमला 1000 और अजाबराव सातपुते नागपुर 1000 रुपए शामिल हैं।
यह भी आए सहयोग को आगे
समाज के अलावा अन्य सेवाभावी लोग भी सहयोग को आगे आ रहे हैं। समाचार पढ़ते ही पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल अनिरुद्ध यादव ने 500 रुपए का सहयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वे अन्य लोगों से भी जितना बन सकेगा, उतना सहयोग करेंगे।
आप भी कर सकते हैं सहयोग
‘बैतूल अपडेट’ इस बेटी की ओर से आप सबसे मदद की अपील करता है। आपमें से जो भी इस परिवार की मदद और सहयोग करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए अकाउंट नंबर पर या मोबाइल नंबर पर फोन पे से सहयोग राशि भेज सकते हैं।
• बैंक का नाम – बैंक आफ महाराष्ट्र, शाखा बैतूल
• खातेदार का नाम – नेहा वाडबुदे
• अकाउंट नंबर – 60333602568
• IFSC Code – MAHB0000448
• फोन पे के लिए नंबर – 9340961787
वर्दी में भी धड़कता है दिल, अनिरूद्ध ने मुहैया करवाया 2 यूनिट रक्त