• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर बैतूल और हरदा जिले की सीमा पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां हर्रई-गंजाल नदी के पास दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत होने के बाद दोनों ट्रक पलट गए। हादसे के बाद एक ट्रक में आग लगने से पूरा ट्रक धूं-धूं कर जल गया।
घटना में दोनों ट्रकों के चालक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले की सीमा पर स्थित हर्रई-गंजाल नदी पर रविवार शाम को दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक पलट गए। देखें वीडियो…👇
हादसे के बाद एक ट्रक के डीजल का टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। हादसे में दोनों ही ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों ने डायल 100 की मदद से चिचोली स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।
वहां हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। ट्रक में लगी आग के चलते ट्रक में रखा सारा सामान जल गया है। राहगीरों और ग्रामीणों ने ट्रक में लगी आग बुझाई। दुर्घटना में घायल ट्रक चालकों की जानकारी जुटाई जा रही है।