fierce fire : ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगी भीषण आग, ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख दहल उठे लोग, तीन दमकलों ने पाया काबू

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिला मुख्यालय के गौठाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में बुधवार को भीषण आग लग गई। पूरा ट्रेचिंग ग्राउंड आग से घिर गया। वहां से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा। यह मंजर देख लोग दहल उठे। आसपास के लोग यह सोचकर खौफजदा हो गए कि यह आग उनके आशियानों को चपेट में ना ले लें। इस भीषण आग पर नपा की 3 दमकलों ने मिलकर काबू पाया।

नपा का यह ट्रेचिंग ग्राउंड लगभग साढ़े 10 एकड़ में फैला वहां आसपास बस्ती बस चुकी है। ट्रेचिंग ग्राउंड में कल शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल नगर पालिका की 3 फायर ब्रिगेड और दोनों जेसीबी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। देखें भीषण आग का वीडियो…👇

घंटों तक कवायद करने के बाद कहीं आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नपा के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया कि आग की सूचना मिलने के 5 मिनट बाद ही हमारी फायर ब्रिगेड और दो जेसीबी मशीन ने यहां आकर काम शुरू कर दिया था।

tragic accident : गिट्टी के ढेर में घुसा गेहूं से भरा ट्रक, लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, हुई दर्दनाक मौत, राख में तब्दील हुआ शरीर

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment