thief arrested : परिचितों ने ही किया था सूने घर में हाथ साफ, घर मालिक के बाहर जाने की जानकारी होने का उठाया फायदा

• अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के बोडखी में एक सूने घर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी फरियादी के परिचित हैं। फरियादी के बाहर जाने की जानकारी होने से इसका फायदा उठाकर उन्होंने हाथ साफ कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 3 मई 2022 को फरियादी अशोक पिता नत्थुजी बामने (52) निवासी वार्ड नंबर 17 बोड़खी ने रिपोर्ट की कि वह तथा उसका परिवार 28 अप्रैल को ग्राम रोझड़ा चिचोली एक तेरहवीं एवं बरसी के कार्यक्रम में गये थे। 3 मई को भतीजे दीपक ने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

सामान चैक किया तो दस नग पूजा के चांदी के सिक्के, नगद बीस हजार रूपये एवं दो हजार रूपये की चिल्हर नहीं मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में धारा 457, 380 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा एसडीओपी पल्लवी गौर के नेतृत्व मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाया गया। विवेचना के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही बाबू उर्फ हितेश पिता कमल हरसुले (24) बोड़खी एवं अरविन्द पिता तुलसीराम गुबरेले (20) हसलपुर अपने दोस्तों के साथ लगातार पार्टी कर रहे हैं तथा उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध हैं। उक्त सूचना के आधार पर दोनों संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई। देखें वीडियो..👇

वे शुरू मे कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करने का प्रयास करते रहे। जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अशोक बामने उनका परिचित है। परिवार सहित घर पर ताला लगाकर चिचोली जाने की जानकारी थी। इसलिये मौके का फायदा उठाकर 2 मई की रात घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चांदी के सिक्के एवं नगद रूपये व चिल्हर चोरी किये थे।

आरोपी बाबू एवं हितेश एवं अरविन्द द्वारा दिये गये मेमोरेण्डम मुताबिक उनके कब्जे 10 चांदी के पूजा के सिक्के एवं नगद 10000 रूपये जप्त किये गये हैं। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष पन्दरे, एएसआई पंचमसिंह, राममूरत, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, अनंत यादव, बसंत उइके, विनय, रोहित की भूमिका रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment