Accident : सड़क के किनारे काम कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क के किनारे काम कर रहे युवक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सरिताडोल बारंगबाड़ी में बारंगवाड़ी निवासी गणपत पिता मिट्ठू यादव (38) सड़क के किनारे काम कर रहा था। उसी बीच वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी। 108 एंबुलेंस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मंगारा गांव का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Accident : नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, तीन लोग गंभीर घायल, पहुंचाया जिला अस्पताल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment