बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे (NH) पर गढ़ा गांव के पास बीती रात एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया। इससे टैंकर चालक की मौत हो गई। ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया था। जिसका शव केबिन को कटर से काटकर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी का एक टैंकर पानी भर कर जा रहा था। तभी स्टोन क्रेशर के पास ढाबे के सामने अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया। सूत्रों के अनुसार डंपर इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था।
टैंकर चला रहा ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। केबिन को काटकर ड्राइवर के शव को निकाला गया। बताया जाता है कि ड्राइवर भोपाल क्षेत्र का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि इस हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं।