बैतूल जिले की एक और छात्रा ने आज घोषित एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। यह होनहार छात्रा एक्सीलेंस स्कूल बैतूल की कक्षा 12 वीं की छात्रा दीक्षा पिता रेवाराम पवार है। दीक्षा मुलताई क्षेत्र के ग्राम खापा बानूर की निवासी हैं।
छात्रा दीक्षा ने 500 में से कुल 482 अंक हासिल किए और प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। दीक्षा ने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 93, गणित में 98, फिजिक्स में 98 और केमेस्ट्री में 97 अंक हासिल किए हैं। दीक्षा के पिता रेवाराम पवार एलआईसी एजेंट हैं। उन्होंने बताया कि दीक्षा फिलहाल जेईई की तैयारी कर रही हैं।