माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 1.00 बजे घोषित किये जा रहे हैं। मंडल के सचिव द्वारा इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।
मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिन वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध रहेगा उनमें www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, www.news18.com, www.hindi.news18.com, www.livehindustan.com, www.hindustantimes.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp शामिल हैं।
इसके अलावा MOBILE APPS पर परिणाम प्राप्त करने के लिए Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात करें।