बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद के एक मकान से दो सफेद बकरे चोरी हो गए। इसकी रिपोर्ट कर ढूंढने की मांग बकरा मालिक ने की है। इसके साथ ही बकरे की जानकारी देने या ढूंढकर देने वालों को 6 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है।
ग्राम के बसंत साहू ने चौकी मासोद में आवेदन देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे गांव के बाहर खेत के कच्चे मकान में बकरों सहित गोवंश का चारा पानी कर घर आ गया था। आज रविवार सुबह मकान में गया तो घर की बागुड टूटी हुई थी। अंदर देखा तो दो बकरे नहीं थे और कच्चे घर की बागुड़ टूटी हुई थी।
Fire : किसान के खेत में लगी आग, आधा सैकड़ा पाइप हुए खाक, एक लाख से ज्यादा का नुकसान
इससे साफ है कि किसी अज्ञात चोर ने घर की बागुड तोड़ कर रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दो बकरे चुरा ले गए। चोरी गए बकरों की कीमत लगभग 20000 रुपए बताई जा रही है। प्रार्थी बसंत साहू ने बताया कि उक्त बकरों की जानकारी एवं ढूंढ कर देने वाले सहयोगी को 6000 इनाम भी दिया जाएगा।