bee attack : जिले के इस सरकारी कॉलेज में है मधुमक्खियों का आतंक, परीक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रही प्राध्यापक को काटा, पहुंचाना पड़ा अस्पताल

  • विजय सावरकर, मुलताई
    बैतूल जिले के मुलताई स्थित सरकारी कॉलेज में नए कॉलेज भवन सहित परिसर में लगे पेड़ पौधों पर मधुमक्खियों के दर्जनों छत्ते लगे हुए हैं। जो इन दिनों कॉलेज के प्राध्यापकों पर हमला कर रही हैं। मंगलवार की दोपहर में मधुमक्खियों ने एक प्राध्यापिका को काट लिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में सहायक प्राध्यापक गिरजा मालवीय कक्ष में परीक्षा ड्यूटी पर थी। इस बीच अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर प्राध्यापक श्रीमती मालवीय के दोनों हाथ और पीठ पर डंस लिया। कॉलेज स्टाफ द्वारा निजी एंबुलेंस से प्राध्यापक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

    प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने बताया कि परिसर में पेड़ पौधों और नए कालेज भवन में जगह-जगह मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है। इसे हटाने के लिए नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखा जा रहा है।

    Fire : युवक पर किए 3 फायर, एक गोली सीने में लगी, घायल को कराया जिला अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment