बैतूल जिले के मुलताई स्थित सरकारी कॉलेज में नए कॉलेज भवन सहित परिसर में लगे पेड़ पौधों पर मधुमक्खियों के दर्जनों छत्ते लगे हुए हैं। जो इन दिनों कॉलेज के प्राध्यापकों पर हमला कर रही हैं। मंगलवार की दोपहर में मधुमक्खियों ने एक प्राध्यापिका को काट लिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में सहायक प्राध्यापक गिरजा मालवीय कक्ष में परीक्षा ड्यूटी पर थी। इस बीच अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर प्राध्यापक श्रीमती मालवीय के दोनों हाथ और पीठ पर डंस लिया। कॉलेज स्टाफ द्वारा निजी एंबुलेंस से प्राध्यापक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने बताया कि परिसर में पेड़ पौधों और नए कालेज भवन में जगह-जगह मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है। इसे हटाने के लिए नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखा जा रहा है।