सर्पदंश के मामलों में होने वाली मौतों पर अक्सर यही कहा जाता है कि परिवार के लोग झाड़ फूंक करवाते रह गए। यदि सीधे अस्पताल ले आते तो जान बच जाती। दूसरी ओर बैतूल जिले के भीमपुर इलाके में तत्काल अस्पताल ले जाने पर भी जान नहीं बच पा रही है। इसकी वजह यह है यहां पर यह इतने जरूरी और जीवन रक्षक इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हैं। इसी के चलते कल एक महिला की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नांदा की निवासी सुल्लो बाई पत्नी सालकराम पांसे (56) को घर में सांप ने कांट लिया था। पति उसे तत्काल भीमपुर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं मिला। पति सालकराम ने बताया कि अगर इंजेक्शन मिल जाता तो मेरी पत्नी की मौत नहीं होती।
भीमपुर जनपद मुख्यालय है, लेकिन यहां की स्थिति भी ऐसी है। घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, संतू सूर्यवंशी एवं डॉ. पांसे भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं सांसद से अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।
भीषण हादसा : पुलिया से टकराकर नाले में घुसी कार, जलकर हुई खाक, एक की मौत, आधा दर्जन घायल