Tragic: कपड़े धो रही थी मां, पास में रखी बाल्टी के पानी में डूब गया मासूम चली गई जान; इधर सरोवर में डूब रहे किशोर को गोताखोर ने बचाया

वह किशोर जिसे गोताखोर ने डूबने से बचाया।
  • विजय सावरकर, मुलताई
    बैतूल जिले के मुलताई शहर के समीप स्थित ग्राम खरसाली में एक दुखद घटनाक्रम में डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर मुलताई के ताप्ती सरोवर में डूब रहा एक किशोर किस्मत वाला रहा। वह डूब रहा था, तभी एक गोताखोर ने उसे सरोवर में छलांग लगाकर बचा लिया।

    ग्राम खरसाली निवासी अनीता पति मनोज उईके ने पुलिस को बताया सुबह 10.30 बजे के दरमियान घर पर कपड़े धो रही थी। पास में ही डेढ़ साल का पुत्र अरनव खेल रहा था। कपड़े धो कर सुखाने के लिए पास में बंधी रस्सी पर कपड़े डालकर वापस आई तो अरनव पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल पर डूबा मिला।

    fatal accidents : काल बन गया कुआं, धंसकने से एक की मौत, पांच गंभीर : इधर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गई किसान की जान

    अरनव को बाल्टी से बाहर निकाला और पति को बताया। अरनव को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनीता बाई की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

    Dead body found: कुएं में तैरता मिला युवक का शव, इधर बैतूल में मिले शव की हुई शिनाख्त

    इधर ताप्ती सरोवर पर दोस्तों के साथ स्नान करने आए एक युवक को नगर पालिका के गोताखोर ने डूबने से बचाया। सोमवार दोपहर 1 बजे मंगोनाकला निवासी कृष्णा पंडोले (17) अपने दोस्त तेजस अडुलकर निवासी प्रभातपट्टन और मालेगांव निवासी गणेश खंडाग्रे के साथ सरोवर के राम घाट पर स्नान करने गया था।

    Dead Body Found : बैराज में मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, तालाब में डूबने से बालिका की मौत

    कृष्णा पानी में उतर कर हाथ पैर मारने लगा तो मौजूद लोगों ने चिल्ला कर कहा आगे गहरा पानी है। तैरना आता होगा तो नहाने आगे जाओ। कृष्णा के दोस्त घाट की सीढ़ी पर ही बैठे थे। कृष्णा लोगों की बातों को अनसुना कर गहरे पानी में चला गया है और डूबने लगा।

    Suspicious death : युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खेत में स्थित सूखे तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

    घाट पर मौजूद नगर पालिका के गोताखोर निकेश कुरवाड़े की नजर कृष्णा पर पड़ी तो निकेश ने सरोवर में कुछ कर कृष्णा के बाल पकड़कर उसे पानी से बाहर निकाला। कृष्णा की हालत ठीक है। कृष्णा ने बताया कि वह ग्राम सिपावा (मुलताई) का रहने वाला है। मामा संदीप झारखंडे निवासी मंगोनाकला के यहां रह कर कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहा है।

    सापना डैम में डूबा युवक, युवती को बचाने की कोशिश पड़ी भारी

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment