18 अप्रैल का इतिहास (18 April 2021 Today History) – इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 18 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा.
जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 18 अप्रैल इतिहास की एक अहम तारीख है। एक नहीं बल्कि कई घटनाएं हैं जो इसे अहम दिन बनाती हैं. सबसे पहली चीज तो यह कि देश में आजादी का बिगुल फूंकने वालों में एक तात्या टोपे को फांसी पर लटका दिया था.
आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-
• 1612- शाहजहां ने मुमताज से निकाह किया.
• 1859- देश में आजादी की अलख जगाने वाले तात्या टोपे को 1857 की आजादी की पहली क्रांति में निर्णायक भूमिका निभाने पर फांसी पर लटका दिया गया.
• 1902- अपराधियों की पहचान के लिए डेनमार्क ने सबसे पहले फिंगरप्रिंट दर्ज करने शुरू किए.
• 1917- गांधी जी ने अपने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत के लिए बिहार के चंपारण का चयन किया.
• 1948- हेग, नीदरलैंड्स में इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस की स्थापना.
• 1950- विनोबा भावे ने आंध्र प्रदेश के तेलंगाना में पंचमपल्ली गांव की 80 एकड़ भूमि के साथ भूदान आंदोलन शुरू किया.
• 1955- जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 76 वर्ष की उम्र में प्रिंसटन के एक अस्पताल में निधन.
• 1968- अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
• 1971- भारत का पहला जंबो जेट बोइंग 747 बम्बई पहुंचा. इसे सम्राट अशोक नाम दिया गया.
• 1978- आधुनिक नई दिल्ली का निर्माण करने वाले सोभा सिंह का निधन.
• 1980- जिम्बाब्वे ने ब्रिटेन से आजादी का ऐलान किया.
• 1991- केरल को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया.
• 1992- रंगभेद के कारण प्रतिबंधित दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला.
• 1994- वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 375 रन बनाकर सर गारफील्ड सोबर्स का रिकार्ड तोड़ा.
• 1996- काहिरा में अज्ञात हमलावरों ने ग्रीस के 17 टूरिस्टों और उनके स्थानीय गाइड को गोलियों से भूना.
• 1991- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में एक वोट से विश्वास मत हारे.
• 2001- भारतीय सीमा में घुस आई बांग्लादेश की सेना की गोलीबारी से भारत के 16 जवान शहीद.
• 2008- पाकिस्तान ने भारतीय क़ैदी सबरजीत सिंह की फांसी की सजा को एक महीने के लिए टाला.
• 2008- भारत और मैक्सिको ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा के क्षेत्र में नये समझौते किए.