Protest : शराब दुकान पर किया हंगामा और विरोध प्रदर्शन, बोले- दूसरे वार्ड में खोली, पास है मंदिर, स्कूली बच्चों की होती आवाजाही


• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल शहर के सदर स्थित गेंदा चौक पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर अब वार्ड वासियों का विरोध तीखा होते जा रहा है। शनिवार को वार्ड के लोग इस दुकान पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इससे पूर्व भी वार्ड के लोग यहां पर दुकान न खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं।

Protest : टंडन कैंप के गेट पर शराब दुकान खोले जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

दुकान का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि यह शराब दुकान का नाम प्रताप वार्ड के नाम आवंटित हुई है और दुकान शास्त्री वार्ड में खोली गई है। यहां इस दुकान के खुलने के कई बुरे असर पड़ेंगे। लोगों के मुताबिक दुकान के पीछे मंदिर है।

liquor store : स्कूल और छात्रावास के पास शुरू होगी शराब दुकान: जानकारी मिलते ही बिफरे ग्रामीण, स्थान बदलने की मांग

इसी के साथ यह गेंदा चौक मुख्य चौराहा है। यहां पर स्कूल कॉलेज के बच्चे बस से उतरते हैं। महिलाओं, युवतियों और छात्राओं की भी यहां से आवाजाही होती है। इस शराब दुकान से वार्ड वासियों पर गलत असर पड़ रहा है। इसलिए यहां से तत्काल दुकान हटाई जाएं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment