Hanuman Janmotsav : कनौजिया में आदिकाल से स्थापित हैं चमत्कारिक हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा, शीघ्र देते हैं फल

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित ग्राम कनोजिया में चमत्कारी हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा आदिकाल से स्थापित है। यहाँ दर्शन करने जिले भर से श्रद्धालु आते हैं। हनुमान जयंती के दिन यहाँ हर वर्ष 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होता है। लेकिन कोरोना काल के चलते विगत 2 वर्षों से यह आयोजन हो नहीं हो सका।

    इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन नहीं किया गया। इसकी जगह इस वर्ष यहाँ मेले का आयोजन हुआ है। जिले भर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि यह मंदिर 19वीं शताब्दी से है। हनुमान जी की यह प्रतिमा राजा रायचंद्र जयचंद्र के महल के मुख्य दरवाजे पर विराजमान हैं। 19 वीं शताब्दी में कोट के नाम से इसे जाना जाता था।

    Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जन्मोत्सव… यहां जानें शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, मंत्र, महत्व और कथा

    वर्तमान समय मे यहाँ रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। हनुमान जयंती के दिन यहाँ हजारों की संख्या में जिले भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आज हनुमान जयंती पर सुबह आरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया और भंडारे का आयोजन भी किया गया।

    Good News : दद्दा की जयंती पर हनुमान डोल जाने रहेगी निःशुल्क बस व्यवस्था, विशाल स्तर पर होगा भंडारा

    वहीं दूसरी ओर आमला शहर में मोक्षधाम के पास स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है। यहाँ हर मनोकामना पूर्ण होती है। हनुमान जयंती पर सुबह 4 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया और 5 बजे से प्रसादी वितरण शुरू हो गया। सुबह से ही यहाँ श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। हनुमान जयंती पर अखण्ड रामायण का पाठ भी होगा।

    लमटी वाले श्री हनुमान दद्दा: यहां आते ही ठीक हो जाती हर बीमारी, दूर हो जाती बाधाएं

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment