बैतूल जिले के आमला ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित ग्राम कनोजिया में चमत्कारी हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा आदिकाल से स्थापित है। यहाँ दर्शन करने जिले भर से श्रद्धालु आते हैं। हनुमान जयंती के दिन यहाँ हर वर्ष 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होता है। लेकिन कोरोना काल के चलते विगत 2 वर्षों से यह आयोजन हो नहीं हो सका।
इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन नहीं किया गया। इसकी जगह इस वर्ष यहाँ मेले का आयोजन हुआ है। जिले भर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि यह मंदिर 19वीं शताब्दी से है। हनुमान जी की यह प्रतिमा राजा रायचंद्र जयचंद्र के महल के मुख्य दरवाजे पर विराजमान हैं। 19 वीं शताब्दी में कोट के नाम से इसे जाना जाता था।
वर्तमान समय मे यहाँ रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। हनुमान जयंती के दिन यहाँ हजारों की संख्या में जिले भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आज हनुमान जयंती पर सुबह आरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया और भंडारे का आयोजन भी किया गया।
Good News : दद्दा की जयंती पर हनुमान डोल जाने रहेगी निःशुल्क बस व्यवस्था, विशाल स्तर पर होगा भंडारा
वहीं दूसरी ओर आमला शहर में मोक्षधाम के पास स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है। यहाँ हर मनोकामना पूर्ण होती है। हनुमान जयंती पर सुबह 4 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया और 5 बजे से प्रसादी वितरण शुरू हो गया। सुबह से ही यहाँ श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। हनुमान जयंती पर अखण्ड रामायण का पाठ भी होगा।
लमटी वाले श्री हनुमान दद्दा: यहां आते ही ठीक हो जाती हर बीमारी, दूर हो जाती बाधाएं