बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में ससुंद्रा के पास बीती रात एक सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। वे रात को अपने फूफाजी को छोड़ने के लिए बैतूल से नांदपुर गांव आए थे। यहां से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. चंद्रकिशोर (चंदू) मानकर (44) का बैतूल में क्लिनिक है। कल वे अपने फूफाजी दिनेश बेडरे को छोड़ने के लिए नांदपुर आए थे। उनको छोड़ने के बाद बाइक से बैतूल लौट रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ससुंद्रा के पास टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Accident: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, युवा व्यापारी की मौत, एक गंभीर, सारणी के कालीमाई में हुआ हादसा
उनके भतीजे ने रात करीब एक बजे उनको घर पहुंचे या नहीं, यह पूछने के लिए कॉल किया तो उनका मोबाइल डायल 100 के स्टाफ ने उठाया और घटना की जानकारी दी। इस पर उनका भतीजा दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद शव को आमला अस्पताल लाया गया। यहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। आमला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दुखद : सूखी नदी के पास हुए हादसे में घायल तीसरे युवक की भी मौत, नागपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम