बैतूल जिला मुख्यालय पर संचालित करूणा अस्पताल में अवैध गर्भपात मामले का हाल ही में खुलासा हुआ था। इसके बाद दुष्कर्म और करूणा अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात कराए जाने के 3 और मामले सामने आए। इनमें पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। इन तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल की संचालिका डॉ. वंदना कापसे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आमला थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म कर गर्भपात कराए जाने का मामला सामने आने पर थाना कोतवाली बैतूल, रानीपुर व सांईखेड़ा क्षेत्र की पीड़िताओं ने स्वयं प्रेरित होकर थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना कोतवाली में नाबालिक फरियादिया ने बताया था कि आरोपी दीपक पिता हरिराम मन्नासे निवासी धौल बैतूल के द्वारा जबरदस्ती साकादेही के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। इसके बाद करूणा अस्पताल की डॉ. वंदना कापसे ने उसका गर्भपात किया था।
गर्भपात मामला : पुलिस ने आरोपी के माता-पिता की निशानदेही पर बोरवेल से जब्त किया भ्रूण
थाना साईंखेड़ा क्षेत्र की नाबालिक फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शिवरतन उईके पिता कल्लू उइके (35) निवासी गोंडीगौला ने जबरदस्ती गलत काम किया। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। करूणा अस्पताल की डॉ. वंदना कापसे ने उसका गर्भपात किया था।
इसी तरह थाना रानीपुर क्षेत्र की नाबालिग फरियादिया ने थाना रानीपुर में रिपोर्ट की थी कि वह अपनी बड़ी मां के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है। वहां पर आरोपी अमित पिता अशोक नर्रे निवासी लोहारढाना रानीपुर ने डरा धमकाकर जबरदस्ती गलत काम किया था। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। इस पर करुणा अस्पताल की डॉ. वंदना कापसे ने उसका गर्भपात किया था।
bail application rejected : गर्भपात की आरोपी डॉ. वंदना कापसे का जमानत आवेदन न्यायालय ने किया निरस्त
उक्त रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध तीनों थानों में धारा 376, 376 (2) (एन), 313, 315, 201 भादंवि एवं 56 पाक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त मामलों में थाना कोतवाली, रानीपुर व सांईखेड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली व रानीपुर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना साईंखेड़ा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
Police Remand : गर्भपात मामले में डॉ. वंदना कापसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, पुलिस करेगी पूछताछ