दर्दनाक : चलती बस में आया वृद्ध को अटैक, अस्पताल लेकर पहुंचे लोग, तब तक निकल चुकी थी जान

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    एक दर्दनाक घटनाक्रम में बस में यात्रा कर रहे एक वृद्ध को अटैक आया और वह सीट से गिर गया। अस्पताल पास ही था, लिहाजा बस के एजेंट और अन्य लोग उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे। उम्मीद थी कि वृद्ध की जान बच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह मामला शाहपुर का है।

    जानकारी के अनुसार मंटुली मेंस्कर (82) निवासी बालागंज बीटीआई रोड होशंगाबाद आज बस से किसी काम से होशंगाबाद से बैतूल जा रहा था। उसी बीच शाहपुर के माचना पुल के पास वह सीट से गिर गया। यह देख बस के ड्राइवर ने बिना कोई देरी किए बस अस्पताल के सामने ले गई।

    यहां बस एजेंट और स्वास्थ्यकर्मी उसे भीतर ले गए। तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाती क्रिस संगत ने बताया कि नानाजी होशंगाबाद से बैतूल जा रहे थे। वे किराना का सामान खरीदने जा रहे थे। माचना नदी के पास सीट में बैठे-बैठे ही गिर गए।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment