• नवील वर्मा, शाहपुर
इटारसी। बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर इटारसी के पास स्थित सुखतवा का पुल अब सेना की इंजीनियरिंग टीम बनाएगी। इसके लिए सोमवार की सुबह पुल का मुआयना करने इंजीनियरिंग कोर बैरागढ़ भोपाल से सेना की 10 टीम टूटे हुए पुल पर पहुंची और निरीक्षण किया।
दूसरी ओर नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनाने को लेकर भी एनएच के अधिकारी वैकल्पिक रूप से कार्य कर रहे हैं। रात से ही जेसीबी, पोकलेन मशीन और कर्मचारियों की मदद से वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का कार्य चल रहा है। सूखी नदी के अंदर से मिट्टी और अन्य मटेरियल डालकर यह मार्ग तैयार किया जा रहा है। जिससे इस मार्ग से आवागमन जारी रहे। यह तैयार होने में 3 से 4 दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 69 के सुखतवा की सूखी नदी पर पुल गिर जाने से बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वाहनों को सिवनी मालवा, हरदा होकर बैतूल और नागपुर पहुंचना पड़ रहा है। इससे भोपाल और बैतूल की दूरी करीब 97 किलोमीटर बढ़ गई है।