Cleanliness Campaign : बैठक में साफ-सफाई पर हुई चर्चा और फिर झाड़ू लेकर जुट गए, गांव की गलियां हो गईं चकाचक

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    ढोलेवार कुनबी समाज की ग्राम रातामाटी बुजुर्ग में बैठक तो किसी और ही मुद्दे पर रखी गई थी, लेकिन उसी बीच स्वच्छता का जिक्र हुआ और एक नया ही काम हो गया। बैठक में शामिल लोग तत्काल उठे और हाथों में झाड़ू लेकर गांव में साफ-सफाई करने जुट गए। नतीजतन, गांव की जिन गलियों में पहले कचरा ही कचरा दिख रहा था, वे कुछ ही देर बाद चकाचक नजर आने लगीं।

    ढोलेवार कुनबी समाज के अध्यक्ष रेवती प्रसाद सरले, उपाध्यक्ष उमाकांत वानखेडे एवं प्रचारक संजय चिमटे की उपस्थिति में ग्राम रातामाटी बुजुर्ग में बैठक संपन्न हुई। जिसमें अन्य मुद्दों पर विचार के साथ ही ग्राम स्वच्छता का निर्णय लिया गया।

    परिणाम स्वरूप ग्राम समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल गंगारे, उपाध्यक्ष चिरौंजी गंगारे, कोषाध्यक्ष नाथूराम चिमटे, सचिव मंगल गंगारे एवं सदस्य भीम ठाकरे, मंगल चिमटे, विनोद रावते, कलीराम चिमटे, चिरौंजी गंगारे, भैयालाल गावंडे, नकुल ठाकरे, दिनेश नारे, शिवकरण मोडक, अनिल रावते, राजा रावते, पिंटू ठाकरे, भरोस ठाकरे एवं गोपाल गंगारे द्वारा स्वच्छता अभियान चमनलाल गावंडे, झनकराम गंगारे, अरूण गंगारे, शिवचरण वानखेड़े की उपस्थिति में चलाया गया।

    इस मौके पर झनकराम गंगारे ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव में साफ-सफाई करना चाहिए, जिससे गांव भी स्वच्छ रहेगा और बीमारी भी नहीं फैलेगी। सफाई अभियान की ग्राम वासियों ने सराहना की। साथ ही सभी ने यह निर्णय भी लिया कि समय-समय पर वे इस तरह का अभियान चलाते रहेंगे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment