ढोलेवार कुनबी समाज की ग्राम रातामाटी बुजुर्ग में बैठक तो किसी और ही मुद्दे पर रखी गई थी, लेकिन उसी बीच स्वच्छता का जिक्र हुआ और एक नया ही काम हो गया। बैठक में शामिल लोग तत्काल उठे और हाथों में झाड़ू लेकर गांव में साफ-सफाई करने जुट गए। नतीजतन, गांव की जिन गलियों में पहले कचरा ही कचरा दिख रहा था, वे कुछ ही देर बाद चकाचक नजर आने लगीं।
ढोलेवार कुनबी समाज के अध्यक्ष रेवती प्रसाद सरले, उपाध्यक्ष उमाकांत वानखेडे एवं प्रचारक संजय चिमटे की उपस्थिति में ग्राम रातामाटी बुजुर्ग में बैठक संपन्न हुई। जिसमें अन्य मुद्दों पर विचार के साथ ही ग्राम स्वच्छता का निर्णय लिया गया।
परिणाम स्वरूप ग्राम समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल गंगारे, उपाध्यक्ष चिरौंजी गंगारे, कोषाध्यक्ष नाथूराम चिमटे, सचिव मंगल गंगारे एवं सदस्य भीम ठाकरे, मंगल चिमटे, विनोद रावते, कलीराम चिमटे, चिरौंजी गंगारे, भैयालाल गावंडे, नकुल ठाकरे, दिनेश नारे, शिवकरण मोडक, अनिल रावते, राजा रावते, पिंटू ठाकरे, भरोस ठाकरे एवं गोपाल गंगारे द्वारा स्वच्छता अभियान चमनलाल गावंडे, झनकराम गंगारे, अरूण गंगारे, शिवचरण वानखेड़े की उपस्थिति में चलाया गया।
इस मौके पर झनकराम गंगारे ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव में साफ-सफाई करना चाहिए, जिससे गांव भी स्वच्छ रहेगा और बीमारी भी नहीं फैलेगी। सफाई अभियान की ग्राम वासियों ने सराहना की। साथ ही सभी ने यह निर्णय भी लिया कि समय-समय पर वे इस तरह का अभियान चलाते रहेंगे।