अभी नवरात्र पर्व चल रहा है। सभी लोग मातारानी की भक्ति और आराधना में लगे हैं। इन चित्रों को देखकर भी आपकी आस्था निश्चित रूप से और भी बढ़ी होगी। लेकिन हम बता दें कि यह चित्र किसी भी धार्मिक स्थल की प्रतिमाओं के नहीं हैं। बल्कि यह एक मेकअप आर्टिस्ट की कला का चमत्कार है।
दरअसल, बैतूल शहर की मेकअप आर्टिस्ट कल्पना यादव इन दिनों अपनी कला के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। बेहतरीन से बेहतरीन मेकअप में प्रसिद्ध कल्पना को दुर्गा पूजा व अन्य पर्व त्योहारों में महिलाओं को देवी का स्वरूप देने में महारत हासिल है। नवरात्रि पर्व पर इन्हें बैतूल की रितु रावंदे को महालक्ष्मी, आरती सोलंकी को मां वैष्णवी व बाली गायकवाड को महाकाली का आकर्षक स्वरूप देने से खूब प्रसिद्धि मिली है।
मेकअप आर्टिस्ट कल्पना पिछले तीन वर्षों से सुंदर युवती या महिला को मां दुर्गा व काली के आकर्षक स्वरूप में पेश करती आ रही हैं। उनकी सोच है कि बैतूल जिले में यह कला-संस्कृति खूब फैले। उनका कहना है कि वैसे तो सभी पर्व अपनी आस्था के अनुसार लोग मनाते ही हैं, लेकिन उन्हें इन पर्वों पर अपनी कला को नया आयाम देने में और भी अच्छा लगता है। उनका कहना है कि वे आगे भी इसी तरह के नवाचार जारी रखेंगी।