• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल शहर में बुधवार शाम को एक मकान में भीषण आग लग गई। बेहद ऊंचे इस मकान से भी आग की इतनी ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। मंजर कुछ ऐसा था कि देखने वाले भी दहल उठे। वे सब यही दुआ करते नजर आए कि घर के भीतर कोई न हो। घर के भीतर तो खैर कोई नहीं था, लेकिन आग लगने की इस घटना में घर में कुछ बचा भी नहीं। सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बैतूल शहर के गौठाना क्षेत्र में स्थित बालक बाबा की गली के पीछे गीता बाई इस मकान में किराए से काफी समय से रह रही है। वह बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है। घर में भगवान के पास दीया लगाने के बाद घर में वह ताला लगाकर किसी काम से गई थी। तभी यह घटना हो गई।
आग लगी देख वार्ड वासियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
आग बुझने पर आस पास के लोगों ने भी राहत की सांस ली। आग यदि काबू में नहीं आती तो वह आसपास के घरों को भी चपेट में ले सकती थी। गर्मी शुरू होने के बाद से जिले भर में रोजाना आग लगने की कई घटनाएं हो रही है।