बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे के टोल नाके के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे एक खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टोल नाके की एंबुलेंस ने दोनों के शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर रानीपुर थाने के एसआई रवि शाक्य की भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि टोल नाके के पास एक खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में मेहकार गांव निवासी गजमल अहाके और मंडला निवासी कुंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों चोरडोंगरी में मजदूरी कर वापस मेहकार जा रहे थे। इसी दौरान टोल नाके के पास उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई।