बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में यूज सेनेटरी पैड नष्ट करने के लिए उपयोग आने वाले इंसीनरेटर निर्धारित कीमत से चौगुनी कीमत पर खरीद कर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता प्रभु सोनारे ने 36 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों द्वारा इंसीनरेटर खरीदी में नियमों को ताक पर रखकर 20 लाख रुपए का गोलमाल करने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ को शिकायत कर खरीदी की जांच करने की मांग की है।
श्री सोनारे ने शिकायत में बताया कि 36 ग्राम पंचायतों में 14 वें और 15 वें वित्त आयोग की राशि से नियम विरुद्ध तरीके से बिना आवश्यकता के इंसीनरेटर खरीदे हैं। खरीदी के दौरान भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है। खरीदी करने और भुगतान करने के लिए ग्राम विकास समिति से अनुमति भी नहीं ली गई है।
ग्राम पंचायतों में घटिया किस्म के 10 हजार रुपए लागत के इंसीनरेटर की खरीदी के एवज में 54980 रुपए का भुगतान कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। पंचायत राज संचालनालय भोपाल के द्वारा 11 मई 2020 को जारी पत्र में जिला पंचायत और जनपद पंचायत ने शासकीय भंडार क्रय नियम और जेम पोर्टल से सामग्री क्रय करने की नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन ग्राम पंचायतों ने जारी निर्देशों का पालन नहीं किया। श्री सोनारे ने बताया कि ग्राम पंचायतों में खरीदे गए इंसीनरेटर का उपयोग भी नहीं हो रहा है। जिसके चलते खरीदे गए इंसीनरेटर शोपीस बने हुए हैं।
छह बिंदुओं पर जांच करने की मांग
श्री सोनारे ने शिकायत में 6 बिंदुओं पर जांच करने की मांग की है। जिसमें इंसीनरेटर खरीदी और भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए प्रस्ताव पंजी की जांच करने, ग्राम पंचायत द्वारा इंसीनरेटर क्रय करने के लिए फर्मों को कोटेशन के लिए जारी किए गए पत्रों और फर्मों द्वारा ग्राम पंचायतों को डाक द्वारा बंद लिफाफा में भेजे गए पत्रों की आवक-जावक पंजी से मिलान कर जांच करने, ग्राम पंचायत की ग्राम विकास समिति के सदस्यों के समक्ष खोले गए बंद लिफाफे की प्रक्रिया की जांच करने, गुणवत्ताहीन घटिया स्तर के इंसीनरेटर बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर क्रय करने की जांच करने, ग्राम पंचायत द्वारा बिना आवश्यकता के क्रय किए गए इंसीनरेटर का उपयोग ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है या नहीं, की भी जांच करने के साथ ही ग्राम पंचायत को प्राप्त कोटेशनों की फर्मों की जांच करने की मांग शिकायत में की है।
इन पंचायतों में हुआ गड़बड़झाला
प्रभातपट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हिरडी, छिंदखेड़ा, बाड़ेगांव, बलेगांव, बघोड़ा, सिरसावाड़ी, सोमगढ़, खेड़ी देवनाला, बिसनूर, डोहलन, बोरगांव, काजली, पचधार, मोरंड, गेहंूबारसा, सालबर्डी, रायआमला, निंबोटी, सेंदुरजना, आष्टा, बिरोली झिल्पा, देवगांव, दातोरा, नांदकुड़ी, बोरगांव शेरगढ़ में मार्च 2021 में और ग्राम पंचायत इटावा, जामठी सवासन, रगड़गांव, रजापुर, सिरड़ी में जून 2021 में, ग्राम पंचायत दाबका में जुलाई 2021 में इंसीनरेटर खरीदी के एवज में 54 हजार 980 रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत खड़की पांढरी, घाटबिरोली, प्रभातपट्टन, मासोद में सितंबर 2020 में और ग्राम पंचायत वंडली में दिसंबर 2020 में इंसीनरेटर खरीदी के एवज में 55 हजार 850 रुपए का भुगतान किया गया है।