बड़ी खबर : बैतूल जिले के सभी कॉलेज वापस बरकतउल्ला विवि से जुड़े, रंग लाए गुगनानी के प्रयास

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    लंबे समय से हो रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। आज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बैतूल जिले के सभी महाविद्यालयों को छिंदवाड़ा से हटाकर वापिस बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में जोड़े जाने का कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया है। लंबे, दीर्घ संघर्ष व मांग के बाद अंतत: बैतूल जिले के सभी महाविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर पुन: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में सम्मिलित कर दिए गए हैं।

    यह जानकारी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर व विदेश विभाग में राजभाषा सलाहकार प्रवीण गुगनानी ने दी। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा मप्र, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, शिक्षा मंत्री मोहन यादव व समूचे प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

    उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से बैतूल जिले के कॉलेजों को जोड़े जाने से छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से जोड़े जाने के बाद से ही लगातार यह मांग उठ रही थी कि जिले के कॉलेजों को पुन: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया जाएं। श्री गुगनानी भी इसके लिए प्रयास कर रहे थे। आखिरकार उनके प्रयास रंग लाए और जिले के हजारों छात्र-छात्राओं को राहत मिल गई है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment