बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। घटना सोमवार सुबह 11.30 बजे की है।
संतोष अपने जीजा बब्लू टेकाम के साथ बाइक से बोरदेही से टिकाबर्री जा रहा था। मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक के चालक ने टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना मे संतोष धुर्वे पिता रतनू धुर्वे (22) निवासी टिकाबर्री और बबलू पिता सुमरन टेकाम (35) निवासी चुरनीचोघान दमुआ घायल हो गए।
घायलों को बोरदेही के पत्रकार संदीप वाईकर द्वारा अपने निजी वाहन से बोरदेही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों ने बताया कि संतोष धुर्वे को सिर-पैर में ज्यादा चोट है और बबलू टेकाम के सिर में चोट है।
बोरदेही में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बैतूल रिफर किया। बैतूल अस्पताल ले जाते समय संतोष की मुलताई के पास मौत हो गई। एंबुलेंस के कर्मचारी संतोष का शव लेकर अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया।
उल्लेखनीय है कि बीती रात को भी बोरदेही बस स्टैंड पर एक निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में भी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।