• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई नगर में सोमवार को 3 शातिर महिलाओं ने एक रिटायर्ड रेलकर्मी का बैग काटकर उसमें रखे 18 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। अब ग्रामीण ने पुलिस थाने में आवेदन देकर आरोपी महिलाओं का पता लगाकर रुपए वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।
रिटायर्ड रेलकर्मी तुकाराम शेषकर निवासी चिखलीखुर्द सोमवार को नागपुर रोड पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में पेंशन की राशि निकालने गए थे। काउंटर से पेंशन की राशि 18000 रुपए निकालने के बाद रुपए कपड़े के थैले में रख दिए और बैंक की शाखा के प्रवेश द्वार से बाहर निकल रहे थे।
उसी दौरान तीन महिलाएं आईं और तुकाराम के आजू-बाजू खड़ी होकर एक महिला ने थैले को ब्लेड से काट कर उसमें रखे 18000 रुपए निकाल कर नौ दो ग्यारह हो गई। तुकाराम बैंक से बाहर आए तो उन्हें अपना थैला फटा दिखा और उसमें रखे रुपए नदारद थे।
इस पर तुकाराम ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना टीआई को बताई। स्टेट बैंक में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है।