Accident : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर

  • सूर्यकांत शेटे, बोरदेही
    बैतूल जिले के बोरदेही बस स्टैंड पर रविवार रात में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। उसका बोरदेही अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद रात में ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे थाने में खड़ी करवा लिया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू पिता बालकराम इवनाती (27) निवासी पिपरिया मोहन, तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा अपने गाँव से बोरदेही किराना सामान लेने आ रहा था। बस स्टैंड बोरदेही पर मुलताई से बोरदेही आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने रात्रि 8 बजे बाइक सवार पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

    ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही ले जाया गया। बताया गया कि बस की टक्कर से घायल पप्पू इवनाती को सिर, मुंह एवं पसली में ज्यादा चोट होने की वजह से 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।

    बगैर परमिट दौड़ रही कुछ बसें

    बताया जाता है कि कुछ माह पहले इटावा नाले के पास भी एक बस ने चोपना के व्यक्ति को इसी तरह टक्कर मार दी थी। जिसकी बैतूल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। आए दिन तरह की घटनाएं क्षेत्र में हो रही हैं। बताते हैं कि कुछ बसें तो बिना परमिट रोड़ पर दौड़ रही हैं। इसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

    बोरदेही थाने में खड़ी कराई गई युवक को टक्कर मारने वाली बस।
  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment