suspicious death : एक और शव मिला, हत्या का संदेह, सिर पर हैं चोट के निशान, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

By
Last updated:

 

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर रविवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जिसकी शिनाख्त हो गई है। फिलहाल इसे हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र की पाढर पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत नेशनल हाइवे पर मुल्ला पेट्रोल पंप के पास नाली में एक अज्ञात व्यक्ति के लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त बैतूल के जयप्रकाश वार्ड निवासी 35 वर्षीय अमरसिंग पिता गमरसिंग के रूप में हुई है।

    पाढर चौकी प्रभारी हाकमसिंह के अनुसार मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान हैं। जबकि उसके दोनों पैरों पर घसीटने के निशान दिखाई पड़ रहे हैं। मृतक वहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

    इधर टीआई अपाला सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के संबंध में दुर्घटना और हत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है। कुछ प्वाइंट ऐसे नजर आ रहे हैं जिनसे मामला संदेह के दायरे में हैं, लेकिन फिलहाल स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment