मुलताई- मासोद मार्ग पर स्थित ग्राम सावंगी जोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक का चालक दुर्घटना के बाद बाइक लेकर भाग गया।
प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम गोधनी निवासी नितिन पिता भोजराज पातुलकर 26 साल अपने मित्र रामगोपाल नागले निवासी ग्राम पाबल के साथ बुधवार रात में बाइक पर सवार होकर ग्राम हिवरखेड गया था। दोनों हिवरखेड से प्रभातपट्टन की ओर आ रहे थे। उसी दौरान मुलताई मासोद मार्ग पर सावंगी जोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक के चालक ने नितिन की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से नितिन और रामगोपाल मार्ग पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने से नितिन बेहोश हो गया था। जबकि रामगोपाल को हल्की चोट आई थी। घायल नितिन को उपचार के लिए वाहन से प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने नितिन को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक घटना स्थल से बाइक लेकर भाग गया। रामगोपाल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304-ए के तहत केस दर्ज किया है।
Scared to death : बैतूल के इस गांव में नहीं तोड़ी जाती जेरी, कहते हैं मौत की जेरी, यह है इसकी वजह