मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ढूंढने घोड़ाडोंगरी पहुंचा। घोड़ाडोंगरी में दुल्हन नहीं मिली तो वह घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस से अपनी दुल्हन को ढूढने की गुहार लगाई।
दूल्हे के अनुसार एक एजेंट के माध्यम से दुल्हन के भाई को डेढ़ लाख रुपए देख कर 18 जनवरी को उसकी शादी हुई थी। 10 दिन साथ में रहने के बाद से उसकी पत्नी करीब 60 हजार रुपए और जेवर लेकर कहीं चली गई। पत्नी ने अपना पता घोड़ाडोंगरी बताया था। इसलिए उसे ढूंढने घोड़ाडोंगरी आये हैं
।
टीकमगढ़ निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि एक एजेंट ने एक युवक से मिलाया था। युवक ने डेढ़ लाख लेकर 18 जनवरी को अपनी बहन से शादी करवाई। 28 जनवरी को पत्नी करीब 60000 रुपए के जेवर लेकर चली गई। कुछ दिन तक उसने फोन पर बात की और आने की बात कही, लेकिन अब वह वापस नहीं आ रही है। वह कहां है, यह भी नहीं बता रही है। फोन तक नहीं उठा रही है। उसने अपना पता घोड़ाडोंगरी बताया था। इसलिए घोड़ाडोंगरी में तलाश कर रहे हैं। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस ने पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई बीडी मिश्रा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद बाद पत्नी फरार हो गई। युवक पत्नी को ढूंढने घोड़ाडोंगरी आया है। चूंकि शादी सागर जिले में हुई थी। इसलिए सागर के थाने जाकर शिकायत करने की समझाइश गई दी गई है।