Big Steal : इटारसी रोड पर फिर बोला चोरों ने धावा, गाड़ी लेकर आए और इत्मीनान से ले गए लाखों का सामान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    पुलिस की रात्रि गश्त की कलई एक बार फिर खुल गई जब इटारसी रोड सदर बैतूल से चोर बाकायदा गाड़ी लगाकर लाखों का सामान चुरा कर ले गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कवायद में जुट गई है।

    बैतूल में कुछ समय पहले ही इटारसी रोड सदर में एक एटीएम में चोरों ने धावा बोलकर करीब 14 लाख रुपए उडाए थे। इस मामले में पुलिस अभी तक रूपए बरामद नहीं कर पाई है। इसके बाद भी चोरियों का सिलसिला थमा नहीं है। बीती रात उसी एटीएम के पास शिवशक्ति इंजीनियरिंग वर्कशाप में चोर आए और लाखों का सामान चुरा ले गए।

    वर्कशाप के संचालक राजेश सिमैया ने बताया कि सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला। पास की मेडीकल दुकान के सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि रात 3.35 पर चोर एक नई बोलेरो कार बिना नंबर की लेकर आए थे और ठीक दुकान की शटर के सामने बैक कर लगाया। इसके बाद करीब 9 सौ किलोग्राम के मोटर बाइंडिंग के तार ले गए। चोरों की संख्या 4-5 रही होगी। चोर सिर्फ कीमती तार ही ले गए। इससे पता चलता है कि वो जानकार थे और पहले दुकान की रेकी कर गए होंगे।

    राजेश सिमैया ने चोरी गए सामान की कीमत 4-5 लाख रुपए बताई। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि मांगने-बेचने वाले लोग बिना आईडी के काफी संख्या में घूमते रहते हैं। यही रेकी कर अपने गिरोह को बताते होंगे। इनमें अधिकांश बाहरी लोग रहते हैं। इधर मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है।

    गश्त पर उठे सवाल: चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज इटारसी रोड सदर के दुकानदारों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए। गेंदा चौक पर पुलिस जवान दिखते हैं, लेकिन कोई पूछताछ नहीं करते। न ही चोरी होने पर वरिष्ठ अधिकारी बीट गश्त वाले जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई करते हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment