बैतूल। शहर के इटारसी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार दोपहर में हुई। युवती का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिगरिया निवासी रोशनी पिता बाबूलाल खोबरे (23) स्कूटी से किसी काम से बैतूल की ओर आ रही थी। दोपहर लगभग 3 बजे बैतूल ऑइल मिल के पास बैतूल-इटारसी रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उसे तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।