◼️ निखिल सोनी, आठनेर/मनीष राठौर, भैंसदेही
बैतूल जिले की आठनेर थाना पुलिस ने गत दिनों हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। मृतक की हत्या जादू टोना करने के शक में पत्थर से सिर पर वार कर की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
भैंसदेही एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि थाना आठनेर क्षेत्र अंतर्गत 22 मार्च 2022 को ग्राम हिड़ली मेले में सूचना मिली कि पशु अस्पताल हिड़ली के पीछे गणेश टेकपुरे के गोदाम की सीढ़ी के पास राजाराम पिता बारिक धुर्वे (60) निवासी हिड़ली की लाश पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा। जहां मृतक राजाराम धुर्वे का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा होकर सिर के पास खून लगा पत्थर पड़ा था। मृतक के सिर के बाई ओर चोट के गहरे निशान थे।
बादल पिता मनेतराव कुमरे निवासी हिड़ली की रिपोर्ट पर मर्ग तथा धारा 302 भादंवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर अनुसंधान में लिया गया। इस अंधे कत्ल के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी के दौरान परिजनों से पूछताछ कर कथन लिए गए। जिसमें पाया गया कि मृतक पर लोगों को जादू टोना करने की शक था। मृतक के पड़ोसी गेंदराव धुर्वे के परिवार से विवाद था।
विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर गेंदराव पिता गुलाबराव धुर्वे (36) निवासी हिड़ली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी लगातार बीमार रहती थी और मृतक आए दिन नशे में विवाद करते रहता था। आरोपी गेंदराव पिता गुलाबराव धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमो लेख किया गया।
आरोपी ने बताया कि राजाराम धुर्वे को पशु अस्पताल के पास सोता पाए जाने पर उसके सिर में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी द्वारा मृतक गेंदराव धुर्वे के द्वारा जादू टोना करने के शक पर पत्थर से मारकर जघन्य अपराध (हत्या) घटित किया है।