स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना (Covid-19) से सुरक्षा के लिये कोर्वेवैक्स (corvavax) का टीका 23 मार्च से निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों एवं विद्यालयों में लगाया जायेगा। इस वैक्सीन के 28 दिन के अंतराल पर 2 डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 64580 बच्चों को यह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
टीकाकरण अभियान के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुये बच्चों के वैक्सीनेशन के पूर्व प्रत्येक केन्द्र पर बच्चों के लिये ओआरएस घोल की सुविधा रहेगी। बच्चों को पहले ओआरएस का घोल पिलाया जायेगा, इसके बाद उनका टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर वैक्सीन के 40 हजार डोज भेजे गये हैं। जो 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाये जायेेंगे। ओआरएस के पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालयीन स्टाफ से अपेक्षा है कि बच्चों को टीका बांह के ऊपरी हिस्से में लगाया जाना है। अत: सहूलियत के अनुसार कपड़े पहनकर आने हेतु प्रेरित करें।
Alert: घोड़ाडोंगरी में मिले एक ही दिन में 9 पॉजिटिव, कहीं भारी ना पड़ जाए सब पर यह लापरवाही