भोपाल। इरावती चित्रगुप्त संस्कृति एवं सामाजिक न्यास भोपाल के तत्वधान में श्री राम जानकी चित्रगुप्त भगवान मंदिर कोटरा सुल्तानाबाद में यम द्वितीया के अवसर पर रविवार को कलम दवात की पूजन एवं भाई दूज का कार्यक्रम एवं विशेष पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को कलम वितरित की गई।
इस अवसर पर मंत्री चिकित्सा मध्यप्रदेश शासन विश्वास सारंग एवं विधायक पीसी शर्मा विधायक ने कोरोना काल में चित्रांश बंधुओं के लिए ज्योतिष का नि:शुल्क मार्गदर्शन, अथक समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाने माने पत्रकार और ज्योतिषाचार्य सुमित वर्मा को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंध न्यासी ओपी श्रीवास्तव, न्यासी राजेश वर्मा, अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र निगम, उपाध्यक्ष पंकज कुलश्रेष्ठ, महासचिव अशोक निगम, आरके श्रीवास्तव, दीप श्रीवास्तव, अनुराग राय, शोभना श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।